
पंजाब/ रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को पंजाब में किसान नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई में भारतीय किसान यूनियन (टोटेवाल) के प्रदेश अध्यक्ष सुख गिल समेत कई अन्य नेताओं के घर शामिल हैं। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कार्रवाई किस मामले में की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुख गिल के खिलाफ 45 लाख रुपये के इमिग्रेशन फ्रॉड का मामला दर्ज है। आरोप है कि गिल ने कथित तौर पर कई युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर ठगा। यह मामला 21 वर्षीय जसविंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ, जो हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए पंजाब के 127 युवाओं में से एक है।
READ MORE- https://newstodaychhattisgarh.com/22-lakhs-in-old-notes-recovered-from-former-cmos-room-uproar-in-the-family
कौन हैं सुख गिल?
सुख गिल मोगा ज़िले के टोटा सिंह वाला गांव के रहने वाले हैं। करीब 12 साल पहले तक वह ऑर्केस्ट्रा डांसर और कम बजट की पंजाबी फिल्मों के अभिनेता थे। इसके बाद वह मीडिया में आए और स्थानीय टीवी चैनलों पर राजनीतिक इंटरव्यू लेने लगे। वर्ष 2016 के आसपास उन्होंने पत्रकारिता के साथ-साथ शिरोमणि अकाली दल से भी जुड़ाव बढ़ाया। वर्तमान में वह बीकेयू (टोटेवाल) के प्रमुख पद पर हैं।
ईडी की छापेमारी के बाद मामला और तूल पकड़ता जा रहा है। फिलहाल जांच जारी है और आधिकारिक जानकारी का इंतज़ार किया जा रहा है।