
उत्तरप्रदेश /रायपुर: अंबेडकरनगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के पूर्व सीएमओ डॉक्टर ब्रह्मनारायण तिवारी के बंद कमरे से कुल 22 लाख 48 हजार 505 रुपये कैश बरामद हुआ है। ये सभी नोट पुराने जमाने के बंद हो चुके 1000 और 500 रुपए के थे।
डॉक्टर तिवारी का 2014 में संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया था, जिसके बाद उनके परिवार में संपत्ति विवाद शुरू हो गया और उनका कमरा ताला लगाकर बंद कर दिया गया था। इस दौरान वहां रखा सामान भी बांटा नहीं गया था।
हाल ही में सीएमओ के निर्देश पर मीरानपुर पीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों के आवासों की मरम्मत शुरू हुई। इसी दौरान डॉक्टर तिवारी के बंद कमरे को भी समिति ने वीडियोग्राफी के बीच खोलकर जांच की। अंदर एक बड़ी संख्या में पुराने नोटों की गड्डियां पाई गईं, जिसे देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए।
READ MORE- https://newstodaychhattisgarh.com/ed-takes-major-action-in-debock-industries-scam-seizes-78-lakh-cash-and-luxury-cars-including-rolls-royce/#£
गिनती में 776 पुराने 1000 रुपए के नोट (7.6 लाख रुपए) और 2945 पुराने 500 रुपए के नोट (14.7 लाख रुपए) बरामद हुए। इसके अलावा एक पांच रुपए का सिक्का भी मिला।
सीएमओ ने इसकी सूचना प्रमुख सचिव, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को दी है और इस राशि को राजकीय कोष में जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
डॉ. ब्रह्मनारायण तिवारी की मृत्यु का रहस्य अब तक खुल नहीं पाया है। पुलिस ने इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं किया है। विभागीय जांच जारी है और आगे की कार्रवाई के लिए पत्राचार भी शुरू हो चुका है।