आर्थिक तंगी से हीरा व्यापारी बन गया लुटेरा, खुद लुटने लगा हीरा, हैंरत में पुलिस

0
10

नवसारी वेब डेस्क / गुजरात के नवसारी जिले में हीरों की लूट को लेकर जांच में जुटी पुलिस आरोपी को लेकर हैंरत में है | यह आरोपी जब पुलिस की गिरफ्त में आया तो उसकी कहानी सुनकर पुलिसकर्मी सोच में पड़ गए | दरअसल आर्थिक तंगी के कारण यह हीरा व्यापारी हीरों का लुटेरा बन गया | पुलिस ने चार दिन पहले यहां हुई लूटपाट की घटना की जांच में यह दवा किया है | पुलिस के मुताबिक लूट के आरोपी बनासकांठा निवासी हीरा व्यापारी परबट देसाई की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसके पास बाल-दाढ़ी बनवाने के पैसे भी नहीं थे | लिहाजा आजीविका चलाने के लिए उसने लूटपाट शुरू कर दी | लूटकांड को अंजाम देने के बाद उसने वेजलपुर की एक नाइ की दुकान में लूट के हीरों वाला थैला गिरवी रखा था | जब नाइ को लूटपाट का पता चला तो उसने इस हीरा व्यापारी की पोल खोल दी | उसने थैले में रखे हीरे की सूचना पुलिस को दी और उसे लेकर थाने पहुंच गया | नाइ की सूचना के बाद पुलिस को और भी कई लूटपाट का सुराग मिला | पुलिस के मुताबिक आरोपी परबत अन्य तीन लोगों की मदद से लूट की  घटना को अंजाम दिया करता था |