Income Tax Raid: कारोबारी पारस जैन के पास 11 करोड़ का सोना, 6 करोड़ के हीरे और जेवरात मिले, 50 करोड़ नकद लेनदेन का खुलासा, कार्रवाई जारी

0
9

ग्वालियर। Income Tax Raid: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रॉपर्टी डीलर और सराफा कारोबारी पारस जैन के इनकम टैक्स की छापेमारी में उसके पास भारी मात्रा में अघोषित आय का खुलासा हुआ है। पारस जैन और उसके रिश्तेदारों के पास 11 करोड़ रुपए का सोना मिला है। पारस जैन के बैंक लॉकर में 6 करोड़ रुपए के हीरे और जेवरात मिले है।

इनकम टैक्स के छापे में कारोबारी पारस जैन के पास 50 करोड़ रुपए के नगद लेनदेन की जानकारी सामने आई है। उनके एमपी, यूपी और छत्तीसगढ़ स्थित ठिकानों पर 100 अधिकारियों की टीम कार्रवाई कर रही है। बीते तीन दिनों से कार्रवाई जारी है। आज चौथे दिन भी इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी रहेगी।

ग्वालियर में इनकम टैक्स रेड में कारोबारी पारस जैन के पास भारी सम्पत्ति का खुलासा हुआ है। पारस और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर आज चौथे दिन भी इनकमटैक्स की रेड जारी है। इनकमटैक्स टीम को पारस जैन और उसके रिश्तेदारों के पास 11 करोड़ रुपए का सोना मिला है, जिसके बिल या लेनदेन के दस्तावेज नहीं है। वहीं पारस जैन के बैंक लॉकर में 6 करोड़ रूपए के हीरे के जेवरात भी मिले हैं। जांच के दौरान जैन के 50 करोड़ रुपए के नगद लेनदेन की जानकारी सामने आई है।