देशी बाबू की विदेशी मेम, शादी के लिए आधी रात खोला गया कोर्ट, लॉकडाउन में हुई शादी, सिर्फ फांसी के मामलो के लिए नहीं बल्कि शादी के लिए भी रात में भी खुल सकती है कोर्ट, शादी की चर्चा देश विदेश में

0
5

रोहतक वेब डेस्क / मैक्सिको की लड़की और हरियाणा के लड़के के बीच शादी के अनूठे रिश्ते को बांधने के लिए जज साहब को आधी रात कोर्ट आना पड़ा | लॉक डाउन की मुश्किलों को पार करते हुए कोर्ट ने अपने तमाम कर्मियों के साथ अदालत लगाई | भरी अदालत में मैरिज रजिस्ट्रार ने शादी की औपचारिकता पूर्ण कराइ |

दरअसल देशी बाबू और विदेशी मेम की ऑनलाइन दोस्ती हुई थी | दोस्ती जब प्यार में बदल गई तो लड़की शादी के लिए भारत आ गई | शादी की रस्में पूरी होती उसी दौरान लॉक डाउन लग गया | लॉक डाउन खुलते ही विदेशी मेम के परिजनों को अपने देश मैक्सिको जाना था इसलिए उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट को अपनी आपबीती सुनाई | मामले की नजाकत को देख रजिस्ट्रार मैरिज के जरिये कोर्ट खुलवाया गया | फिर शादी की औपचारिकता पूर्ण कराइ गई | रोहतक में हुई इस अनोखी शादी की चर्चा हरियाणा से लेकर मैक्सिको और अमेरिकी दूतावास में हो रही है |

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल एवं निर्देशन में छत्तीसगढ़ के अन्य राज्यों में फंसे 64 हजार 416 श्रमिकों को पहुंचायी गई राहत

दरअसल रोहतक के सूर्य कॉलोनी में रहने वाले निरंजन कश्यप की तीन साल पहले मैक्सिकन लड़की से ऑनलाइन दोस्ती 2017 में हुई थी | निरंजन और मैक्सिकन मूल की लड़की डाना जोहेरी ओलिवेरोस क्रूज इस दौरान ऑनलाइन स्पेनिश लैंग्वेज का कोर्स कर रहे थे |

ये भी पढ़े : मंत्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री बघेल को लिखा पत्र , बस्तर संभाग में उद्योग जगत को विशेष राहत पैकेज देने का किया अनुरोध

निरंजन ने पहले होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया हुआ था | इसके बाद उसने ऑनलाइन लैंग्वेज कोर्स में दाखिला ले लिया | 2017 में वह लड़की से मिलने मैक्सिको भी गया| नवंबर 2018 में लड़की डाना मैक्सिको से टूरिस्ट वीजा पर मां मिरियम क्रूज टोरेस के साथ रोहतक भी आईं थी | उस समय निरंजन के जन्मदिन पर ही सगाई की रस्मों को पूरा कर लिया गया, लेकिन शादी में नागरिकता अड़चन बनी हुई थी | ऐसे में मंजूरी के लिए जिला मजिस्ट्रेट के यहां पर एप्लीकेशन लगाई गई |

जिला मजिस्ट्रेट की ओर से लॉकडाउन से पूर्व शादी पर किसी को परेशानी न हो, इसके लिए पब्लिक नोटिस निकलवाया गया | अब लॉकडाउन के चलते शादी की रस्में अटकी हुई थीं | जैसे ही जिला मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना मिली तो रात में उन्होंने अपना कोर्ट खुलवाया और शादी कराइ |

ये भी पढ़े : मशहूर अभिनेता संजय खान की बेटी फराह के स्टॉफ मेंम्बर कोरोना संक्रमित, क्वारंटीन में है पूरा परिवार

दूल्हे निरंजन ने कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि लॉक डाउन ने वो भी रात में कोर्ट खुलेगा और उनकी शादी हो जाएगी | डाना ने कहा कि वो इस शादी से बेहद खुश है | उसके मुताबिक मैक्सिको में उसके पिता, छोटी बहन और दादी के अलावा परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं | वहां भी कोरोनावायरस का असर है | उधर न्यूज़ टुडे से चर्चा करते हुए रोहतक के जिला उपायुक्त आरएस वर्मा ने बताया कि निरंजन कश्यप व मैक्सिको की डाना का विवाह कोर्ट मैरिज के अनुसार करवाया है | इन्होंने फरवरी में कोर्ट मैरिज के लिए अप्लाई किया हुआ था | उन्होंने बताया कि दोनों के पक्ष से दो-दो गवाह मौजूद रहे।