नई दिल्ली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ आशीष चौहान ने पीएम मोदी को पुरस्कार देने पर विचार करने की मांग की है।उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार ने गरीबों के लिए जो कार्य किए वो अतुलनीय है इस पर सभी देशवासियों को गर्व होनी चाहिए।
उन्होंने कहा बीते साल नोबेल पुरस्कार पाने वाली यूनाइटेड नेशन के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम की तरफ से किए गए कार्यों से मोदी सरकार का कार्य कहीं ज्यादा व्यापक थी।
‘कोविड के दौरान 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के लिए हम सरकार के आभारी हैं। आज भी यह अविश्वसनीय काम है, जिसे न हमने या दुनिया ने माना ही नहीं।