अररिया: बिहार में रानीगंज इलाके के हांसा गांव में 12 हजार रुपये में नाबालिग लड़की के सौदा करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि लड़की की उम्र महज 12 साल की थी। इस लड़की की शादी बीते सोमवार को देर रात तिगुने उम्र के मर्द के साथ कर दी गई। लड़की की मां को दलालों ने उसकी नाबालिग बेटी की शादी का प्रलोभन देकर शादी के लिए मंजूर कर लिया। हालांकि,ये घटना नाबालिग बेटी के पिता की अनुपस्थिति में हुआ। इस घटना से बेखबर पिता को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस का सहारा लिया। अगले दिन सुबह पुलिस ने दूल्हा,बिचौलिया और दलाल को हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक गांव के दलाल जीवन मंडल ने उसी गांव की नाबालिग लडक़ी की मां को रुपये का प्रलोभन दिया था। शिकारपुर इलाके के एक 35 साल के व्यक्ति रामबाबू यादव के साथ शादी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को हांसा गांव में नाबालिग लड़की की शादी होने के मामले की जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही रानीगंज पुलिस हांसा गांव में दबिश दी और नाबालिग से शादी रचाने पहुंचे 35 वर्षीय रामबाबू यादव और हांसा गांव के कथित दलाल जीवन मंडल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता गुलटेन के बयान पर रानीगंज थाना में शिकायत दर्ज की गई है।गुलटेन ने बताया कि मेरे गांव में रहने वाले जीवन मंडल बाहर से लड़का मंगवाकर गांव के लोगों को पैसा का प्रलोभन देकर कई शादी करवा चूका है। जीवन मंडल एक सप्ताह से मेरे घर पर आकर मेरी नाबालिग बेटी पर शादी करने का दबाब बना रहा था। इस पर जब मैंने बोला कि मेरी बेटी नाबालिग है तब जीवन मंडल बोला कि लड़के वालो से वो पैसे दिलावा देगा। इतना कहकर जीवन मंडल चला गया।
ये भी पढ़े: चार बुजुर्गों को चाय से नहीं चायवाली से हुआ प्यार
बीते सोमवार की शाम पिता की अनुपस्थिति में जीवन मंडल एक लड़का लेकर आया।पत्नी मधु देवी को रुपये का प्रलोभन देकर उस लड़के से शादी करवा दी। जब मैं वापस आया तब देखा की मेरी बेटी की एक उम्र दराज लड़के से शादी कराई जा रही है। मैंने विरोध किया तो मुझे भी रुपया पैसे का लालच देने लगा। इसके बाद मैंने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ की गरीब जनता का धन और टैक्स पेयर की रकम उड़ाने वालो से ED की पूछताछ जारी
सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शादी रचाने आए शिकारपुर इलाके के रामबाबू यादव और हांसा के दलाल जीवन मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले को लेकर रानीगंज थाना प्रभारी कौशल कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार की सुबह हांसा गांव से एक नाबालिग लड़की के साथ शादी रचा रहे कथित दूल्हे रामबाबू यादव और दलाल जीवन मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।