पंजाब में दो हफ्ते लिए बढ़ाया गया कर्फ्यू , मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया एलान , कर्फ्यू में दी ढील , सुबह 7 से 11 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें

0
13

चंडीगढ़ वेब डेस्क / देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं | कोरोना संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है | लेकिन इस बीच पंजाब सरकार ने राज्य में दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है | वहीं चार घंटों (7am-11am) के लिए कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा की गई है | पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 322 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं | जबकि प्रदेश में अब तक 19 लोगों की मौत भी हुई है | सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा है कि प्रदेश के लोगों को लॉकडाउन से रोजाना सुबह 4 घंटे तक राहत दी जाएगी | इस दौरान सभी दुकानें खुलेंगी और लोग खरीदारी कर पाएंगे | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत डेढ़ दर्जन राज्यों में बारिश के आसार, अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम अंतर्राष्ट्रीय

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दुकानें खोलना चाहते हैं और इंडस्ट्री चलाना चाहते हैं लेकिन पूरी छूट का अभी टाइम नहीं है | कोरोना वायरस से बचने का फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग ही एक रास्ता है | अपने संबोधन में अमरिंदर सिंह ने कहा कि ये बीमारी इतनी जल्दी रुकने वाली नहीं है | अब कोई भी पंजाब में आएगा तो उसकी स्क्रीनिंग होगी और उन्हें क्वॉरन्टीन किया जाएगा | उन्होंने कहा, ‘’कोरोना की बीमारी की वजह से जो कर्फ्यू और लॉकडाउन पंजाब में लगाया गया था आज उसका 38वां दिन हो गया है | एक दिन, दो दिन करना तो ठीक है पर 38 दिन करना आपकी बहुत बड़ी कुर्बानी है | ये कुर्बानी आपने अपने पंजाब, यहां रहने वाले अपने लोग और रिश्तेदारों के लिए दी है | 

उधर देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार सुबह तक 1,007 हो गई है | जबकि संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 31,332 पर पहुंच गई | स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमण से 7,695 मरीज ठीक हो गए हैं | वहीँ 22,629 लोगों का अब भी संक्रमण का इलाज चल रहा है |