बिहार: भ्रष्ट इंजीनियर संजीत कुमार के यहां बड़ी कार्रवाई की गई है। निगरानी की टीम ने बीती रात एक भवन निर्माण विभाग के लिए इंजीनियर संजीत कुमार को दो लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था। इसके बाद राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित घर पर निगरानी की टीम ने कल रात छापेमारी की।
इंजीनियर के यहां से एक करोड़ रुपये के आसपास कैश बरामद किए गए है। इस छापामार कार्यवाही के दौरान इतने वोट मिले कि उसे गिनने के लिए मशीन लगानी पड़ी। इसके साथ लगभग 2700000 रुपये का जेवरात भी मिले है। तलाशी के दौरान मौके से बैंक पासबुक भी टीम ने बरामद किए है।
विजिलेंस डीएसपी पवन कुमार ने न्यूज़ टुडे को बताया कि,पटना में कार्यरत भवन निर्माण विभाग के सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार के खिलाफ गुप्त सूचना लगातार मिल रही थी। उन्होंने बताया कि इंजीनियर संजीत कुमार का गर्दनीबाग इलाके में अलकापुरी के हरिंदर विला अपार्टमेंट में फ्लैट है।
इसी अपार्टमेंट में नीचे दो कमरों में उन्होंने अपना निजी कार्यालय भी बनाया हुआ है। जिस वक्त टीम पहुंची उस वक्त एक ठेकेदार से संजीत कुमार अपने निजी कार्यालय में दो लाख रुपये घूस ले रहे थे। पूछताछ में इंजीनियर ने बताया कि,यह डील छह लाख रुपये की थी,लेकिन दो लाख में डील ठहर गई थी और पेशगी की रक़म ली जा रही थी। इसी दौरान उन्हें पैसा लेते गिरफ्तार कर लिया गया।