राजनांदगांव वेब डेस्क \ राजनांदगांव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के 25 कोरोना विजेता जिलों की लिस्ट जारी की है | 15 राज्यों में के इन 25 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया है | कोरोना विजेता जिलों की इस सूची में छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव अव्वल रहा है | इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के दो अन्य जिले बिलासपुर और दुर्ग भी शामिल हैं | राजनांदगांव जिले में बीते 25 मार्च को कोविड-19 का एक मरीज सामने आया था| इसके बाद राजनांदगांव में कोरोना का दूसरा कोई मरीज नहीं मिला है | यही कारण है कि छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव देश का कोरोना चैंपियन डिस्ट्रिक्ट बना है |
राजनांदगांव में कोरोना का जो एक मरीज मिला था वह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुका है | राजनांदगांव जिले मे कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाए जिले के स्वास्थ्य विभाग और नागरिक प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन ने रात-दिन कड़ी मेहनत कर लोगों से लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराया | राज्य के बाहर से और विदेश प्रवास से राजनांदगांव लौटने वाले यात्रियों की जांच की गई | उन्हें सख्ती के साथ होम क्वॉरंटीन किया गया | राजनांदगांव जिला प्रशासन ने तब्लीगी जमात के लोगों पर खास नजर रखी थी |
राजनांदगांव जिला कलेक्टर जेपी मौर्य और मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिथिलेश चौधरी ने कोरोना चैंपियन बनने का श्रेय यहां की जनता के साथ नागरिक प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिया है | उन्होने उम्मीद जाहीर की है कि जिले मे अब कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आएगा | कलेक्टर जेपी मौर्य ने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक राजनांदगांव में भी 3 मई तक लॉकडाउन का पूरी स्ख्ती के साथ पालन कराया जाएगा |