मां बम्लेश्वरी के नीचे मंदिर प्रांगण में 25 मार्च से मेले का आयोजन होने वाला था जिसे रद्द कर दिया गया
जंगल सफारी, नंदनवन व कानन पेंडारी को 23 मार्च तक बंद रखने का फैसला कर लिया है
रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना के फैलने की आशंका के चलते सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जंगल सफारी, नंदनवन और कानन पेंडारी को बंद कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स को 31 मार्च और जंगल सफारी, नंदनवन व कानन पेंडारी को 23 मार्च तक बंद रखने का फैसला कर लिया है।
पहली बार डोंगरगढ़ में नवरात्रि मेला रद्द
कोरोनावायरस से बचाव के लिए डोंगरगढ़ के नवरात्रि मेले को रद्द कर दिया गया है। संभवत: ऐसा पहली बार हो रहा है। मां बम्लेश्वरी के नीचे मंदिर प्रांगण में 25 मार्च से मेले का आयोजन होने वाला था। हालांकि मंदिर में पूजा अर्चना परंपरागत ही रहेगी।
आवश्यक वस्तु : प्रदेश में अब मास्क और हैंड- सैनिटाइजर आवश्यक वस्तु घोषित कर दी गई है।
छुटि्टयां रद्द : रायपुर कलेक्टर ने शनिवार को प्रशासन के सभी विभागों के कर्मचारी-अफसरों की छुटि्टयां 31 मार्च तक रद्द कर दी हैं।