छत्तीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के ठीक होने के मामलों ने पकड़ी रफ़्तार , घर वापसी का सिलसिला शुरू, कुल 10 संक्रमितों में से स्वस्थ होकर घर लौटे 7, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की मेहनत रंग लाई 

0
5

रायपुर / छत्तीसगढ़ में जिस तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा सामने आया उतनी ही तेजी से वे ठीक होते चले गए | एक के बाद एक मरीजों के स्वस्थ होने से डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है | पीड़ित परिवार ही नहीं बल्कि राज्य की जनता कोरोना वारियर्स के प्रति आभार व्यक्त कर रहे है | रविवार को फिर से एम्स के डॉक्टरों ने जनता को खुशखबरी दी है | इसके मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीन और मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। एम्स के मुताबिक सैंपल नेगेटिव आने के बाद इन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इन तीनों मरीजों का एम्स रायपुर में इलाज हो रहा था | अब छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के कुल 3 मरीज शेष बचे हैं। 

इसके पहले भी चार मरीज ठीक हो चुके हैं, छत्तीसगढ़ में कुल 10 कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची थी, अब तक 7 मरीजों के ठीक होने के बाद लोगों ने राहत की साँस ली है | इसे छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी उप​लब्धि माना जा रहा है।

उधर छत्तीसगढ़ में कोरोना प्रभावित तीन और मरीजों के स्वस्थ होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट किया है | उन्होंने स्वस्थ्य हुए तीनों व्यक्तियों को शुभकामनाएं देते हुए शेष बचे तीन और मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी मरीजों को स्वस्थ होने पर बधाई दी | उन्होंने कोरोना वारियर्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कठिन समय उनका कर्तव्य सदैव याद रखा जायेगा |

ये भी पढ़े : बाहरी लोगों की सूचना न देने पर मकान मालिक पर मुक़दमा दर्ज, अकबरपुर में रुके थे जम्मू-मुरादाबाद के 12 युवक