भारत में कोरोना की रफ़्तार थामे नहीं थम रही, पिछले 24 घंटे में 67151 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 32 लाख के पार

0
9

दिल्ली / देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है | पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,151 नए मरीज सामने आए और 1059 लोगों की मौत हो गई | ये कोरोना मामलों की संख्या बीते दिन दुनिया के बाकी देशों में सबसे ज्यादा है | भारत में 22 अगस्त को रिकॉर्ड 69,878 कोरोना मामले आए थे | देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32 लाख के पार जा चुकी है |   

ये भी पढ़े : एक लेडी डॉक्टर के गलत क्लिक से प्राइवेट फोटोज का एल्बम दोस्त के मोबाइल में जा पंहुचा , सोशल मीडिया फ्रेंड ने इसे डिलीट करने के लिए मांगी लाखों की रकम , 40 हजार में पटा सौदा लेकिन ब्लैकमेलिंग में उतर आया दोस्त , फिर लेडी डॉक्टर ने उठाया ये कदम

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 32 लाख 34 हजार 474 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं | इनमें से 59,449 लोगों की मौत हो चुकी है | एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 7 हजार हो गई और 24 लाख 67 हजार लोग ठीक हो चुके हैं | संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है |