चेन्नई वेब डेस्क / कोरोना वायरस की चपेट में आने से विधायक जे अंबाजगन का निधन हो गया है। 61 वर्षीय द्रविड़ मुनेत्र कड़गम डीएमके के विधायक जे अंबाजगन को चेन्नई के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वे हफ्तेभर से कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे | उन्होंने बुधवार सुबह लगभग सात बजे अंतिम सांस ली। चेन्नई पश्चिम जिले में विधायक अंबाजगन डीएमके सेक्रेटरी भी थे। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस से किसी जन-प्रतिनिधि की मौत का देश में यह पहला मामला है। वे चेपक-ट्रिप्लिकेन विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। उन्होंने लॉकडाउन अवधि में राहत कार्यों में सक्रियता से हिस्सा लिया था। अंबाजगन पारंपरिक डीएमके परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता जयरमन भी डीएमके कार्यकर्ता थे।
जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते विधायक महोदय को सांस लेने में दिक्कत और जुकाम-बुखार की शिकायत हुई थी। इसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें चेन्नई के डॉ. रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक उन्हें शुगर और किडनी से जुड़ी बीमारी भी थी।
ये भी पढ़े : आखिर कब खत्म होगा कोरोना का असर ? महामारी के 511 विशेषज्ञों ने दिए ये जवाब , पढ़े इस खबर को
बुधवार को डॉ. रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर अस्पताल ने बयान जारी कर कहा, ‘अंबाजगन कोरोना वायरस और निमोनिया से अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे थे। उनकी आज सुबह हालत बिगड़ गई। हमारी कोविड सुविधा में यांत्रिक वेंटीलेशन सहित पूर्ण चिकित्सा सहायता के बावजूद, बीमारी के कारण उनकी जान चली गई।’ डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने अंबाजगन की मौत पर दुःख व्यक्त किया है |