कोरोना वायरस: यात्रियों की सुरक्षा के लिए मध्य और पश्चिमी रेलवे ने एसी डिब्बों से हटाए पर्दे और कंबल, डिब्बों की सफाई पर जोर 

0
6

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मध्य और पश्चिमी रेलवे ने एसी डिब्बों से पर्दे और कंबल निकाल दिए है | दरअसल ये पर्दे और कंबल प्रतिदिन नहीं धुलते हैं। हालांकि, चादर, तौलिए और गिलाफ सहित बेड रोल के अन्य सामान प्रत्येक यात्री के  इस्तेमाल के बाद धोए जाते हैं।

पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता गजानन महतपुरकर ने बताया, मौजूदा निर्देशों के अनुसार एसी डिब्बों में दिए गए पर्दे और कंबल हर यात्रा के बाद नहीं धोए जाते हैं। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए अगले आदेश तक कंबल और पर्दे तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए है |   

उन्होंने कहा, यात्रियों को अपना कंबल लाने की सलाह दी जाएगी। किसी भी समस्या के लिए कुछ अतिरिक्त चादरें रखी जाएंगी। मध्य रेलवे ने सभी डिब्बों को अच्छी तरह साफ-सुथरा करने का निर्देश दिया है। उनके मुताबिक पर्दे – कंबल ये हर दिन हजारों यात्रियों के संपर्क में आते हैं। यात्रियों ने भी रेलवे के इस कदम का स्वागत किया है |