रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना ने अपनी राह पकड़ ली है | अब शहरी और ग्रामीण दोनों ही इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है | ताजा जानकारी के मुताबिक कोरोना से संक्रमित 6 नए मरीज चार अलग अलग इलाकों में पाए गए हैं | इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 49 पर पहुंच गई है | इससे पहले बुधवार सुबह राजनांदगांव के डोंगरगढ़ से भी एक मरीज पॉजिटिव मिला था | इस तरह से बुधवार शाम पांच बजे तक कुल 7 नए संक्रिमत मरीज मिले हैं |
जानकारी के मुताबिक जो नए 6 मरीज मिले हैं उनमें 1 रायगढ़, 2 बालोद, 2 बलौदा बाजार और 1 सरगुजा जिले से है | इन 6 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 108 हो गई है | जिनमें 59 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके हैं | बताया जा रहा है कि सभी मरीजों को एम्स रायपुर रिफर किया गया है |