रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फेल रहा है। 7 जून 2020 की दोपहर सामने आई रिपोर्ट में कुल 59 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है | इनमें 36 कोरोना संक्रमित रायपुर जिले के है | एम्स रायपुर ने ट्वीटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। 6 जून की रात्रि में भी रायपुर में 11 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि एम्स प्रशासन ने की थी । कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रदेश में एक हजार के पार पहुंच गयी है। जबकि एक्टिव केस 710 बताये जा रहे है | उधर तेजी से फैलते संक्रमण के मद्दे नजर नए कन्टेनमेंट जोन घोषित किये गए है |इसमें निम्नांकित इलाके शामिल है |
देवेंद्र नगर सेक्टर-5 : मंडी गेट रोड, सेक्टर-5 का इलाका, मार्केट रोड।
फाफाडीह कुम्हारपारा : कुम्हापारा, रमण मंदिर वार्ड व हनुमान मंदिर रोड।
देवपुरी गेलाराम नगर : देवपुरी रोड और गेलाराम कॉलोनी।
बिरगांव इतवारी बाजार : इतवारी बाजार रोड और बस्ती का इलाका।
उरला मेटल पार्क रोड : मेटल पार्क रोड स्थित बस्ती का हिस्सा।
सड्डू कॉलोनी बीएसयूपी काॅलोनी, सड्डू सेक्टर एरियर, कैपिटल होम्स।
सांईनगर वाणिज्य कर ऑफिस, भाटापारा, फाफाडीह की सड़क।
कैलाश नगर मेटल पार्क रोड, कैलाश नगर और आसपास का इलाका।
रावांभाठा बांधा तालाब, बस्ती इलाका और आरटीओ दफ्तर के पीछे।
दोंदे खुर्द दोंदे खुर्द बस्ती और आसपास का इलाका।
चंगोराभाठा काली मंदिर रोड, पार्षद का घर और चंगोराभाठा बस्ती।
प्रीतम नगर टीचर कॉलोनी पुलिस, अशोक नगर रोड और प्रीतम नगर।
गुरुमुख नगर न्यू राजेंद्र नगर, केनाल रोड और बस्ती का इलाका।
रावांभाठा बंजारी जौहर नगर, आरटीओ दफ्तर के पीछे का हिस्सा।
रामसागर पारा बढ़ईपारा, रामसागरपारा और अग्रसेन चौक रोड।
हिमालया हाईट्स हिमालया हाइट्स कॉलोनी और आसपास की रोड।गणपति स्टील उरला गणपति फैक्ट्री और लेबर क्वार्टर।