जबलपुर से भागा कोरोना संक्रमित रासुका बंदी जावेद नरसिंहपुर में  गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान पकड़ा गया, डीजीपी ने रखा था 50 हजार का इनाम

0
7

जबलपुर वेब डेस्क / मध्य प्रदेश के जबलपुर से फरार कोरोना संक्रमित मरीज जावेद खान नरसिंहपुर के मदनपुर चेक पोस्ट पर पकड़ा गया। जावेद का इलाज जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में चल रहा था | अस्पताल से भागने के बाद जावेद ट्रक से राजमार्ग तक गया। वहां मोटरसाइकिल चोरी करके इंदौर की तरफ भाग रहा था तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। 

जावेद खान रविवार को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से फरार हो गया था। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया था और उसकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया था। जावेद को 9 अप्रैल को इंदौर से जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके बाद आईजी भगवत सिंह चौहान ने 25 हजार का इनाम घोषित किया।

लेकिन आरोपित के देर रात तक नहीं मिलने पर डीजीपी ने आरोपित की सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि देश में पहली बार किसी कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी देने पर इनाम घोषित किया गया। आरोपी जावेद के फरार होने के बाद सुरक्षा ड्यूटी में लगे चार पुलिसकर्मियों सूरज शर्मा, आरक्षक राहुल देवड़ा, आरक्षक मुकेश कुमार, आरक्षक अखिलेश को निलंबित कर दिया गया | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ सरकार के ये कैबिनेट मंत्री अपनी बोरियत दूर करने लॉक डाउन तोड़ पहुंचे रायगढ़, बाबा जी के दर्शन के बाद कहा – ‘मैं’ रायपुर में बैठे-बैठे बोर हो रहा था 

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को राजधानी भोपाल में मरीजों की संख्या 200 के पार हो चुकी है। इस लिस्ट में छोटे बच्चे भी शामिल हो चुके हैं। शनिवार को भोपाल में संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया था। इस संक्रमण की चपेट से 30 लोग बाहर भी आ चुके हैं। इन लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। रविवार को आई एक रिपोर्ट में 27 नए लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई है।