छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के निवास पर कोरोना अटैक, लगातार दूसरा जवान निकला कोरोना पॉजिटिव, सीएम हाउस में बढ़ाई गई सतर्कता, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्टाफ पूरी तरह से सुरक्षित

0
14

रायपुर / राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री बंगले की सुरक्षा में तैनात जवानो में भी अब कोरोना वायरस के संक्रमण देखने को मिल रहे है | इसके साथ ही सीएम हाउस की सुरक्षा में लगे तमाम जवानों को सतर्क कर दिया गया है | मुख्यमंत्री आवास में तैनात एक और सुरक्षाकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके पहले 19 जून को भी एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया था।

बताया जा रहा है कि नया संक्रमित जवान पूर्व में पॉजिटिव पाए गए जवान के संपर्क में था। काेरोना संकट के बीच सीएम सुरक्षा में तैनात जवानों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए खास सतर्कता बरती जा रही है | हालाँकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका स्टाफ पूरी तरह से सुरक्षित है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में मिले 12 नए कोरोना पॉजिटीव , एक्टिव केस 806 हुए , संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2500 के करीब 

एक जांच रिपाेर्ट में सीएम हाउस में सुरक्षा में तैनात रहे दूसरे जवान में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है | जाँच टीम को जानकारी दी गई है कि संक्रमित जवान सीएम हाउस के बाहर ही ड्यूटी पर तैनात रहता था | इसलिए भीतर तैनात जवानों पर खतरे का अंदेशा कम है | हालाँकि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ विभाग की टीम ने संक्रमित जवानों को लेकर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य शुरू कर दिया है | फ़िलहाल छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 2491 पहुंच गई है | इसमें 806 एक्टिव केस है | जबकि संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा मात्र 12 तक सीमित है |