छत्तीसगढ़ के ACB और EOW के दफ्तर में दस्तावेजों और डाटा की ”कॉपी” चर्चा में, IPS आरिफ शेख के ट्रांसफर के बाद फोटो कॉपी का रहस्मय मामला ? आधिकारिक पुष्टि नहीं

0
13

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगभग आधा दर्जन IPS अधिकारियो का अचानक तबादला चर्चा में है। इस बीच खबर आ रही है कि रायपुर स्थित EOW -ACB के दफ्तर में सुबह से ही कई दस्तावेजों की फोटो कॉपी का काम जोरो पर है। नाम ना जाहिर करने की शर्त में कुछ कर्मियों ने बताया कि विभागीय कार्य के लिए फोटो कॉपी का कार्य किया जा रहा है।

उनके मुताबिक यह उनका विभागीय मामला है। ज्यादा चर्चा ना करते हुए दबी जुबान से सूत्रों ने यह भी तस्दीक की कि संवेदनशील दस्तावेजों की थोक के भाव फोटो कॉपी करना उनके लिए भी रहस्यमय है। उधर ACB -EOW चीफ के रूप में प्रदेश के वरिष्टतम और दबंग आईपीएस अधिकारी डीएम अवस्थी की दोबारा ताजपोशी हुई है।

जबकि वर्तमान चीफ आईपीएस आरिफ शेख रायपुर रेंज के IG बनाये गए है। हालांकि अभी दोनों ही अधिकारियो ने एक दूसरे को विधिवत चार्ज नहीं दिया है। ऐसे समय विभाग में फोटो कॉपी का मामला सुर्खियों में है।

फोटो कॉपी का यह मामला सरकार की गले की फ़ांस अटकाने वाला है, या फिर उसे राहत की साँस देने वाला, इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ ने मामले की आधिकारिक पुष्टि के लिए IG आरिफ शेख से संपर्क किया। लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो पाए।