‘रावण गैंग’ ने अपराध करने के बाद लिखा,”कोई भी अपराध करवाना हो तो संपर्क करें”,अब हवालात में गैंग के सदस्य

0
8

भीलवाड़ा : राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस के लिए सरदर्द बनी रावण गैंग का आज पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस को खुली चुनौती देने वाली इस गैंग ने भीलवाड़ा समेत आस-पास के इलाको में कब्जा कर रखा था। वे बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया करते। आए दिन राहगीरों से मारपीट और लूट की वारदात हो रही थी। इस गैंग ने अपराध करने के बाद लिख दिया ,”कोई भी अपराध करवाना हो तो संपर्क करें” इसी गैंग के सदस्य ने आज फिर से सोशल मीडिया पर मैसेज कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।  

पुलिस को चुनौती मिलने पर भीलवाड़ा एएसपी ज्येष्ठा मैत्री ने 50 पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया। पुलिस ने दो दिन में गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन चुनौती अभी भी बरक़रार बनी हुई। क्योंकि उनकी गैंग में 10-15 अपराधी है। अभी भी गैंग के सरगना फरार हैं। और सोशल मीडिया पर चुनौती दे रहा हैं। 

पुलिस ने बताया कि,इस गैंग के सदस्यों ने 3 दिन पूर्व एक ही रात में आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया था। सभी लोगों के साथ मारपीट की और उनसे नगदी-जेवर सहित अन्य सामान लूट ले गए। इससे पहले एक दर्जन इसी प्रकार की वारदातों को इसी गैंग के सदस्य अंजाम दिया। इस गैंग के अधिकतर सदस्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। आए दिन स्टेटस डालते रहते हैं,साथ ही पुलिस को चुनौती देते रहते हैं। 

पुलिस के हत्थे चढ़े एक आरोपी राकेश ने खुद को शूटर बताया तो वही,फरार उसके दूसरे साथियों ने गिरफ्तारी के बाद लिखा “तेरे पे अंगुली उठाने वाले को गोली लगेगी”, यहीं नहीं उस अपराधी ने यह तक लिखा डाला कि अपराध करने के लिए संपर्क करें। साथ ही लिखते है कि मरेगा तो शेर जैसा,कुत्ते बिल्ली की मौत नहीं। फिलहाल इस गैंग के खिलाफ पुलिस ने मुहीम चला रखी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गैंग के बाकी सदस्य भी पुलिस की हिरासत में होंगे।  

ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में अडानी और कोयला दलालों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता को महंगी बिजली क्यों सरकार ?