दिल्ली : कांग्रेस आलाकमान की असली कुर्सी भले ही सोनिया गाँधी के पास हो लेकिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की कुर्सी पर खड़गे नजर आएंगे|पार्टी मुख्यालय में इसकी तैयारी शुरू हो गई है|बताया जाता है कि राहुल और सोनिया के कमरे से सटे कक्ष में नए पार्टी अध्यक्ष की ताजपोशी होगी|
बताया जाता है कि उनके नाम की नेम प्लेट भी एक-दो दिन में पार्टी दफ्तर पहुँच जाएंगी|उधर सोनिया गाँधी के विदाई समारोह को यादगार बनाने की कवायतें भी तेज हो गई है|हालाँकि अभी इसकी रुपरेखा सामने नहीं आई है|खड़गे ,कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले एस निजालिंगप्पा के बाद कर्नाटक के दूसरे नेता और जगजीवन राम के बाद इस पद पर पहुंचने वाले दूसरे दलित नेता भी बन गए हैं|
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे आज शशि थरूर को हराकर पार्टी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए है|इस तरह से 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष बना है|
खड़गे ने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से हराया है| खड़गे को 7,897 वोट मिले और थरूर को 1,072 वोट हासिल हुए है|चुनाव में 9,385 वोट पड़े थे और इनमें से 416 वोट अवैध करार दिए गए| पार्टी का कहना है कि खड़गे 26 अक्टूबर को अध्यक्ष पद का पदभार संभालेंगे |