Atique Ahmed Death News: अतीक और अशरफ की कब्र पर तिरंगा लगाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़ीं मुश्किलें, गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ केस

0
9

प्रयागराज. Atique Ahmed Death News: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कब्र पर तिरंगा लगाकर अमर रहे के नारे लगाने वाले कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार सिंह उर्फ़ रज्जु भैया की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. पुलिस ने रज्जु भैया के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज है. आईपीसी की धारा 153 बी और प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट टू नेशनल आनर्स एक्ट 1971 की धारा 2 के तहत केस दर्ज किया गया है. यह मुकदमा प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दर्ज कराया गया है.

राजरूपपुर चौकी के प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने यह केस दर्ज कराया है. हालांकि कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया को बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था जब उन्होंने अतीक अहमद को शहीद बताते हुए उनके लिए भारत रत्न की मांग की थी. रज्जु भैया प्रयागराज में नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से कांग्रेस का पार्षद उम्मीदवार है.

अतीक अहमद के लिए भारत रत्न की मांग करने के बाद राजकुमार ने कल अतीक व अशरफ की कब्र पर जाकर वहां तिरंगा लगाया था और अतीक अहमद अमर रहे के नारे भी लगाए थे. कांग्रेस नेता ने अतीक व अशरफ को शहीद बताकर उनसे हमदर्दी जताई थी. हालांकि कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था, लेकिन पार्टी ने इस बयान को लेने वाले यूट्यूबर के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी है. कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि पार्षद प्रत्याशी राजकुमार को बरगला कर यह बयानबाजी कराई गई थी.

उधर पुलिस गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता को गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी. अगर जमानत नहीं मिली तो जेल भेजा जाएगा, हालांकि दोनों ही धाराओं में 3 साल तक की सजा का प्रावधान है. इसलिए इसलिए आवेदन करने पर कोर्ट से जमानत मिल सकती है.