कांग्रेस नेता  और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू हैट्रिक की ओर, आप पार्टी की ओर बढ़ते कदम, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कसा तंज- कोई दिक्कत है तो मुझसे बात करें, अगले चुनाव का सरताज भी मैं हूं

0
8

अमृतसर वेब डेस्क / धुरन्दर क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू ने बीजेपी से कांग्रेस की ओर हाथ बढ़ाया था | अब उनके कदम केजरीवाल की आप पार्टी की ओर बढ़ रहे है | पंजाब में अपनी उपेक्षा से दुखी नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया है | कांग्रेस के भीतर से यही खबर आ रही है कि सिद्धू कभी भी कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते है | हालांकि पार्टी आलाकमान उन्हें मनाने में जुटा है | लेकिन पंजाब में उत्पन्न परिस्थितियां ऐसी है कि नवजोत सिंह सिद्धू उसे अपने अनुकूल नहीं मान रहे है | उधर ताजा राजनैतिक घटनाक्रम पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इशारों-इशारों में बड़ा खुलासा कर दिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उग्र होते हुए साफ कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा | उनका यह बयान सिद्धू के लिए काफी चुटीला साबित हो सकता है |

बताया जाता है कि कैप्टन ने राजनीति के रणनीतिकार प्रशांत किशोर से हुई पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू की मुलाकात को काफी गंभीरता से लिया है | उन्होंने नवजोत सिद्धू के बरगाड़ी कांड को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि सिद्धू को दिक्कत है तो वह मुझसे बात करें। मैं धक्केशाही में विश्वास नहीं रखता, कानून के तहत काम करना पसंद करता हूं।

पंजाब में कैप्टन और सिद्धू में अप्रत्यक्ष तौर पर कई महीनों से जुबानी जंग चल रही है। मामला आलाकमान तक पहुंच चुका है। चर्चा यह भी है कि सिद्धू को सरकार में डिप्टी सीएम बनाने के लिए प्रियंका गांधी पैरवी कर रही हैं। लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह इसके विरोध में है | उनके ताजा बयान से यह साफ हो गया है कि आने वाले समय में भी कैप्टन अपनी ही चलाएंगे। लिहाजा सिद्धू के लिए अब पार्टी छोड़ने के अलावा कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है |

कैप्टन के इस बयान से सबसे बड़ा झटका उन नेताओं को लगा है , जो अगली बार अपनी ताजपोशी का सपना देख रहे है | बताया जाता है कि इसमें नंबर वन पर नवजोत सिंह सिद्धू है | इसके बाद नंबर दो पर वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का आता है। उसके बाद लंबी कतार शुरू हो जाती है | दिलचस्प बात यह है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कुछ माह पूर्व यह बयान दिया था कि वे अब चुनाव नहीं लड़ना चाहते |

ये भी पढ़े : रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का निधन, उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने जताया शोक

लेकिन उनके ताजा बयान से राजनैतिक हलचल तेज हो गई है। साफ़ हो गया है कि अगला विधानसभा चुनाव भी उनके नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा | इस समय सिद्धू को कैबिनट में महत्वपूर्ण पद दिए जाने को लेकर प्रियंका गांधी का कैप्टन सरकार पर दबाव है। प्रियंका यह चाहती हैं कि सिद्धू को डिप्टी सीएम जैसा कोई महत्वपूर्ण पद दिया जाए। अब मंत्रिमंडल विस्तार में क्या होगा, यह देखने का विषय है। पंजाब में शीघ्र ही मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। ऐसे में कैप्टन ने यह भी साफ कर दिया है कि इस विस्तार में भी उनकी ही चलेगी।