Maharashtra News: टकराव की घटनाएं बढ़ीं, जलगांव के अमलनेर में झड़प के बाद कर्फ्यू, नवी मुंबई में स्टेटस पर भड़का विवाद

0
10

जलगांव : महाराष्ट्र के जलगांव जिले के अमलनेर में मामूली सी बात को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई. इसके बाद पुलिस ने शहर में 48 घंटे के लिए कर्फ्यू लगा दिया. वहीं नवी मुंबई में व्हाट्सअप स्टेटस रखने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. अमलनेर की घटना 9 जून (शुक्रवार) की रात करीब 10 बजे की है. जब बच्चों के खिलौनों को लेकर दो गुटों में तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके. घटना के संबंध में 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

इस घटना के वीडियो में सड़क के किनारे एक दुकानदार की गाड़ी को पलटते हुए दिखाया गया है और सड़क पर ईंटों के टुकड़े बिखरे हुए थे. उपद्रव को रोकने और कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 जून को सुबह 11 बजे से 12 जून को सुबह 11 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया. जरूरत पड़ने पर कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है. कर्फ्यू लागू रहने तक मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है. कर्फ्यू लगने के बाद से ही स्थिति शांतिपूर्ण है. अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पुलिस दोनों गुटों के अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी की जांच कर रही है.

जलगांव के पुलिस अधीक्षक एम राजकुमार ने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. एसपी ने कहा कि ‘दो गुटों में मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें.’ जबकि सब डिविजनल मजिस्ट्रेट कैलास कडलग ने अमलनेर के लोगों से कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में रहने और जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सांप्रदायिक टकराव की कई घटनाएं हाल के दिनों में सामने आई हैं. अहमदनगर और कोल्हापुर के बाद अब नवी मुंबई में व्हाट्सअप स्टेटस रखने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. नवी मुम्बई में एक मुस्लिम युवक ने अफजल खान का व्हाट्सअप स्टेटस लगा रखा था. इस स्टेटस को लेकर हिन्दू संगठनों ने पुलिस में शिकायत की. नवी मुम्बई पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करके आरोपी मुस्लिम युवक को हिरासत में लिया है.