यूपी के ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती की शिकायतों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजली विभाग की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बिजली कटौती बंद हो, बढ़ती गर्मी के बीच जनता के किसी तरह की कोई परेशानी न हो। उन्होंने आदेश दिया कि जिस तरह की व्यवस्था पहले थी ठीक वैसी ही होनी चाहिए। चेतावनी देते हुए योगी ने कहा कि अगर लोगों को परेशानी हुई तो फिर मुझे भी कार्रवाई करनी पड़ेगी।
सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश – उन्होंने ऊर्जा विभाग के सीनियर अफ़सरों के साथ मीटिंग की हैं। पिछले दो हफ़्तों से राज्य के कुछ इलाक़ों से बिजली कटौती की शिकायतें आ रही थीं। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? और ये कैसे रुकेगा? यही जानने और समझने के लिए योगी ने बैठक ली। बिजली मंत्री एके शर्मा भी इस मीटिंग में शामिल रहे हैं। सीएम योगी ने बिजली कटौती रोकने के लिए हर जरूरी उपाय करने को कहा, उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो फिर यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड इसके लिए ज़िम्मेदार होगा।