रायपुर / छत्तीसगढ़ में बिजली की कटौती के विरोध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करने वाले पर राजद्रोह का केस दर्ज करने के मामले में पुलिस प्रशासन ने यू टर्न ले लिया है | पुलिस ने डोंगरगढ़ निवासी मांगीलाल के खिलाफ लगाई गई राजद्रोह की धारा 124 ए हटा लिया है | हालांकि सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने की धारा के तहत कार्रवाई जारी रहेगी | डीजीपी डीएम अवस्थी ने धारा वापस लेने की पुष्टि कर दी है | राजद्रोह के संबंध में सबूत नहीं मिलने के बाद पुलिस ने ये निर्णय लिया है |
मिली जानकारी के मुताबिक राजद्रोह का मामला दर्ज करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस अधिकारियों पर नाराजगी जताई थी | सीएम बघेल ने ही आरोपी के खिलाफ राजद्रोह की दर्ज धारा को हटाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने धारा हटाने की कार्रवाई की है | राजनांदगांव जिले के मांगीलाल अग्रवाल के खिलाफ राजद्रोह की धारा लगाकर उनकी गिरफ्तारी की गई थी | सीएम भूपेश बघेल ने मामले में फिर से जांच के निर्देश दिए हैं |