‘आइटम’ वाले बयान पर माफी मांगने से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का इनकार , राहुल गांधी की नाराजगी को भी नहीं दी तवज्जो

0
5

नई दिल्ली / मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने नाराजगी जताई है | हालांकि कमलनाथ ने इसे गंभीरता से नहीं लिया | उन्होंने ‘आइटम’ वाले बयान के लिए शिवराज सिंह कैबिनेट की मंत्री इमरती देवी से माफी मांगने से इनकार कर दिया है | पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था और कहा कि मुझे इस तरह की भाषा पसंद नहीं है |

उधर, राहुल गांधी के बयान के बाद कमलनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है | उन्होंने कहा कि ‘अब वह राहुल जी की राय है | उन्होंने तो साफ कर दिया उन्होंने किस संदर्भ में कहा था, इसमें और कहने की जरूरत नहीं है |’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने बयान के लिए माफी मांगेंगे तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया | उन्होंने कहा कि मैं क्यों माफी मांगूंगा? मेरा मकसद किसी को अपमानित करने का नहीं था | यदि कोई अपमानित अहसास करता है तो मुझे खेद है, यह तो मैंने कल ही कह दिया था |

ये भी पढ़े :’आइटम’ के विरोध में मौन धरने पर बैठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह , मंत्री इमरती देवी ने भी रोते बिलखते कहा – कमलनाथ की बेशर्मी बोल पर FIR करवाएगी दर्ज , चुनाव आयोग को भी शिकायत , उपचुनाव में नेताओं के जुबानी जंग तेज    

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमलनाथ की टिप्पणी से असहमति जताते हुए कहा था कि जिस तरह की भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है, वो मुझे पसंद नहीं है | यह दुर्भाग्यपूर्ण है | राहुल गांधी ने कहा, ‘कमलनाथ जी मेरी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे उस प्रकार की भाषा पसंद नहीं है, जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया | मैं इस तरह की भाषा की सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो | यह दुर्भाग्यपूर्ण है |

ये भी पढ़े :’आइटम’ वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट

फ़िलहाल कमलनाथ के इस बयान के बाद से मध्यप्रदेश में सियासी पारा सातवे आसमान पर है | वही बीजेपी भी चुनावी माहौल में इस मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहती | लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कमलनाथ को घेर रहे है | बता दे कि मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होने है | इसलिए बीजेपी और कांग्रेस के नेता जोरशोर से चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है |