कल सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ का दंगल ,नान घोटाले और अशोक चतुर्वेदी मामले की निर्णायक सुनवाई…..

0
11

दिल्ली / रायपुर : छत्तीसगढ़ में आईटी-ईडी की छापेमार कार्यवाही के बीच कल सुप्रीम कोर्ट में दो महत्वपूर्ण मामलो की सुनवाई होनी है | नान घोटाले को लेकर ईडी और छत्तीसगढ़ सरकार आमने-सामने है | चीफ जस्टिस की बेंच में यह सुनवाई दोपहर लंच ब्रेक के बाद होगी |

जबकि इसी बेंच में पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी और राज्य सरकार के बीच एक बार फिर तीखी बहस के आसार है | यह सुनवाई भी दोपहर बाद होगी | चतुर्वेदी ने अपनी याचिका में छत्तीसगढ़ पुलिस और उसके अफसरों पर गैर कानूनी रूप से उनके घर में दाखिल होने और परिजनों को नजरबन्द रखने का आरोप लगाया है |राज्य सरकार की ओर से कपिल सिब्बल अदालत में पैरवी करेंगे |

जबकि याचिकाकर्ता अशोक चतुर्वेदी की ओर से अधिवक्ता आशुतोष पांडे अपना पक्ष रखेंगे | दोनों ही मामलो में गरमा -गरम बहस के आसार है |