छत्तीसगढ़ नान घोटाले की सुनवाई अधर में,सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई नए मोड़ पर,चीफ जस्टिस ने खड़े किए हाथ

0
15

दिल्ली : छत्तीसगढ़ के नान घोटाले की जल्द सुनवाई की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। मामले की अगली सुनवाई नवम्बर माह तक खिसक गई है। जानकारी के मुताबिक आगामी दिनों रिटायर हो रहे मौजूदा चीफ जस्टिस यूयू ललित ने प्रकरण को नए चीफ जस्टिस चन्द्रचूण को रिफर कर दिया है। यूयू ललित इसी माह रिटायर हो जायेंगे। बताया जाता है कि चन्द्रचूण , 7 नवम्बर तक कार्यभार ग्रहण करेंगे। लिहाजा मामला उन्ही की बेंच में रिफर किया गया है। CJI यूयू ललित के इस यूटर्न से लोग हैरत में है।

फिलहाल  एक बार फिर आने वाले दिनों तक इस घोटाले की गूंज से रायपुर से लेकर दिल्ली तक  राजनैतिक गलियारा सरगर्म रहने के आसार है। बताया जाता है कि नान घोटाले के आरोपियों को अब IT के कई मामलो का भी सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं ED के ताबड़ – तोड़ छापो की जद में आये अफसरों से लेकर जप्त दस्तावेज एक खास ठिकाने की ओर इशारा कर रहे है। माना जा रहा है कि आसमान से गिरे और खजूर पर अटके , किस्से – कहानियां धरातल पर चरितार्थ होते नजर आये तो कोई हैरानी वाली बात नहीं।