रायपुर / छत्तीसगढ़ में ”वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना के तहत राशन कार्ड को ‘आधार कार्ड’ से लिंक किया जाएगा | इस बात की जानकारी खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सिंह ने दी | राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जा सके इसके लिए राज्य में 10 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान भी चलाया जाएगा | खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अगस्त माह से वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना को लागू किया जाना है। ऐसे में राशन कार्ड का आधार से लिंक होना बहुत जरूरी है।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता जरूरी है। इसके लिए लोगों को पता होना चाहिए कि कब से राशन का वितरण शुरू होगा और क्या जरूरी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न लेने की सूचना उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए दी जाए। आधार से लिंक होने पर हितग्राही को इसका फायदा मिलेगा।”वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना में देश के नागरिक का एक ही राशन कार्ड होगा. इससे वे किसी भी राज्य में रहकर राशन ले सकेंगे |
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी पहुंच विहीन क्षेत्रों में चार माह के लिए खाद्यान्न का भंडारण किया गया है। अब तक 7377 राशन दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन का सत्यापन किया जा चुका है। इनमें से 14 में अनियमितता मिली है। वहीं प्रदेश की सभी राशन दुकानों में सीसीटीवी लगाए जाने की बात कही गई है। डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार बनाया जा रहा है, जिससे लोगों को एप व वेबसाइट के जरिये दुकान की स्थिति पता चल सके।