झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या- 03/2022 के तहत झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 अप्रैल 2022 से JSSC भर्ती 2022 के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 मई 2022 है.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 701 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर -6 (35400-112400) में वेतन मिलेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण को सही से पढ़ने के बाद ही नौकरी के लिए अप्लाई करें.
इन बातों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 12 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 12 मई 2022
आवेदन शुल्क देने की तिथी: 14 मई 2022
हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करने की अंतिम तिथि: 16 मई 2022
सुधार तिथि: 17 से 19 मई 2022
परीक्षा तिथि: जून में संभावित रूप से
जानें आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता
इस नौकरी के अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है. शैक्षिक योग्यता की डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो 1 अगस्त 2022 के अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों के चयन के लिए एक चरण में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी.