नई दिल्ली / सीबीआई के प्रोसिक्यूटर को एक डीआईजी ने मुंह में थप्पड़ नहीं बल्कि ठूंसा जड़ दिया | इसके बाद कहा कि आओ अब बैठकर बात करते है | घटना किसी फ़िल्मी कथानक की तर्ज पर हुई | इसके बाद प्रोसिक्यूटर साहब कुर्सी में नहीं बैठे बल्कि मौके से उल्टे पांव लौट गए | वे सीधे थाने गए और अपनी आपबीती पुलिस को बताई | हालांकि पुलिस ने सीधे तौर पर FIR दर्ज नहीं की बल्कि जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई का भरोसा दिलाया | मामला देश की राजधानी दिल्ली का है |
बताया जाता है कि सुनील कुमार वर्मा ने दिल्ली के लोधी कालोनी पुलिस स्टेशन में सीबीआई के डीआईजी के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है | सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि घटना 9 अक्टूबर की है | उनका आरोप है कि डीआईजी ने अपने दफ्तर में मुक्का मारा और गला दबाने की कोशिश की थी | इस मामले में न्यूज़ टुडे को डीसीपी साउथ ने बताया कि हमें शिकायत मिली है, जांच कर रहे हैं | अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है | वहीं, वकील सुनील वर्मा ने सिलसिलेवार तरीके से अपनी शिकायत में बताया है कि वह 9 अक्टूबर को सीबीआई मुख्यालय 10:30 बजे सुबह पहुंच गए थे, जहां पर अक्षय गौतम ने उनको शाखा प्रमुख राघवेंद्र वत्स से मिलने के लिए भेज दिया था |
ये भी पढ़े :जन्म कुंडली में आत्महत्या का योग, बड़े भाई की आत्महत्या के 3 दिन बाद छोटे भाई ने भी की खुदकुशी, दिल्ली के बुराड़ी तर्ज पर सामूहिक आत्महत्या का अंदेशा, दो गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
सीबीआई प्रोसिक्यूटर सुनील वर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि जैसे ही वह राघवेंद्र वत्स के कमरे में पहुंचे, उनसे उनका नाम पूछा गया, जैसे ही उन्होंने अपना नाम बताया वैसे ही मेरे मुंह पर घुसा मारा गया और उसके बाद कहा गया कि अब बैठ कर बात की जा सकती है | सीबीआई प्रोसिक्यूटर सुनील वर्मा ने कहा कि मैं वहां नहीं बैठा और उनके कमरे से बाहर आ गया था | फिर उन्होंने बाहर आकर शोर भी मचाया कि शाखा प्रमुख ने उनके ऊपर हाथ उठाया है | उन्होंने कहा कि यह बताने के बाद उन्होंने सीधे सीबीआई मुख्यालय के सामने से ऑटो पकड़ा और उसके बाद लोधी रोड पुलिस स्टेशन जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है |