बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में इनकम टेक्स-ईडी की छापेमारी के शिकार व्यक्तियों को दिल्ली बुलावा , नोटिस जारी , CBDT करेगी पूछताछ , 9 मार्च से शुरू होगी पूछताछ , होली-कोरोना वायरस के खतरे का हवाला देकर कुछ ने किये हाथ खड़े   

0
4

रायपुर / छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुई आयकर-ईडी की छापामार कार्रवाई में अब दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ का दौर शुरू होने वाला है | 9 मार्च से लगातार अलग-अलग व्यक्तियों से पूछताछ होगी | इसके लिए कुछ सम्बंधित व्यक्तियों को आयकर विभाग ने बाकायदा नोटिस जारी कर बुलावा भेजा है | बताया जाता है कि छापामार दबिश के दौरान जो दस्तावेज और आय-व्यय का ब्यौरा बरामद हुआ था , उसके आधार पर सम्बंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज किये जायेगे | जानकारी के मुताबिक छापेमार कार्रवाई के दौरान आयकर अफसरों ने कुछ ठिकानों से दस्तावेजों , लैपटॉप , मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद की थी | इसका ब्यौरा मिलने के बाद सम्बंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जरूरत महसूस की गई है | लिहाजा उन्हें नोटिस  जारी कर निर्धारित समय पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है | 

न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ से बातचीत के दौरान कुछ सम्बंधित कारोबारियों ने इसकी पुष्टि की है | उन्होंने बताया कि होली का त्यौहार और दिल्ली में फैलते कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर उन्होंने  आयकर अफसरों से किसी अन्य तिथि में पूछताछ के लिए बुलाए जाने का निवेदन किया है | हालांकि उन्हें अभी इसकी स्वीकृति-अस्वीकृति की जानकारी नहीं मिल पाई है | 

जानकारी के मुताबिक CBDT अर्थात सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डॉयरेक्ट टेक्स के अफसरो ने पूछताछ के दायरे में आये व्यक्तियों को उनकी सहायता के लिए उनके CA और लीगल एडवाइजर को भी साथ रखने की इजाज़त दी है | बताया जाता है कि ईडी-आयकर ने भले ही तमाम ठिकानों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की हो | लेकिन संबंधित व्यक्तियों को अलग-अलग तिथियों पर उपस्थित होने के लिए कहा है | यह भी बताया जा रहा है कि छापामार कार्रवाई के दौरान बरामद दस्तावेजों के साथ साथ कुछ डिजिटल-इलेक्ट्रानिक सबूतों को लेकर भी संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज किये जायेगे | जरूरत पड़ी तो उन्हें आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ के आसार बताये जा रहे है |