जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के तहत, बुधवार को कुल 24 सीटों पर वोटिंग चल रही है. इनमें जम्मू के तीन जिलों की 8 विधानसभा सीटें और कश्मीर के चार जिलों की 16 सीटें शामिल हैं. इन 24 सीटों पर 23 लाख से ज्यादा मतदाता 90 निर्दलीयों सहित 219 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद करेंगे. निर्वाचन आयोग ने पहले चरण में, 24 सीटों पर वोटिंग के लिए 3,276 पोलिंग बूथ बनाए हैं.
जम्मू और कश्मीर के जिन विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, वे हैं- पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-पूर्व, अनंतनाग। पहलगाम, इंद्रवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल.
कश्मीरी पंडितों के लिए कई जगह विशेष इंतजाम किए गए हैं. एक मतदाता सुभाष ने कहा, ‘मतदान करना हर व्यक्ति का अधिकार है. लोगों को 10 साल बाद अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अच्छा अवसर मिला है, जो लोगों और राज्य के विकास में मदद करेंगे… जम्मू में कश्मीरी पंडितों के लिए एक विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है क्योंकि बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित यहां रहते हैं…’
जम्मू-कश्मीर चुनाव में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ लेकिन पहले दो घंटे के दौरान ही घाटी में 11.11 प्रतिशत मतदान हो गया. सबसे ज्यादा वोटिंग इंदरवल में हुई, जहां 9 बजे तक 16.01% लोग वोट डाल चुके हैं. सबसे कम 6 प्रतिशत वोटिंग अनंतनाग में हुई है.