छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का टूटा रिकार्ड, फिर भी सरकार का लक्ष्य नही हो पाया पूरा, ये जिला बना नंबर 1

0
6

रायपुर| छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से शुरू हुई धान खरीदी सोमवार को समाप्त हो गया हैं. ऐसे में इस साल छत्तीसगढ़ में कुल 97.97 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. हालांकि सरकार ने जो लक्ष्य रखा था वह अभी भी पूरा नहीं हो पाया है. 

3 लाख मीट्रिक टन ज्यादा खरीदी 
छत्तीसगढ़ में इस साल पिछले साल के मुकाबले 3 लाख मीट्रिक टन अधिक धान खरीदी गई है. हालांकि राज्य सरकार ने इस साल धान खरीदी का लक्ष्य 1 करोड़ 5 लाख मीट्रिक टन रखा था, जिसे पूरा नहीं किया जा सका है. ज्ञात हो की प्रदेश सरकार ने 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत की थी और सोमवार 7 फरवरी तक धान की खरीदी की गई. प्रदेश में इस साल 21 लाख 77 हजार 383 किसानों ने अपनी धान समर्थन मूल्य पर बेची है. 

पिछले साल हुई थी इतनी खरीदी 
छत्तीसगढ़ में बीते साल 92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी. इस साल खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान बेचने के लिए कुल 24,06,560 किसानों ने पंजीयन कराया था, जिनके द्वारा बोए गए धान का रकबा 30 लाख 10 हजार 880 हेक्टेयर है. ऐसे में पंजीकृत धान के रकबे में 2 लाख 18 हजार की वृद्धि हुई है. जबकि इस साल धान खरीदी केंद्रों की संख्या भी 2311 से बढ़ाकर 2484 कर दी गई थी.

खरीदी में यह जिला रहा नंबर वन 
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के मामले में राजनांदगांव जिला छत्तीसगढ़ में पहले नम्बर पर रहा है. राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 8 लाख 25 हजार 127 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. इसके अलावा दूसरे जिलों में भी इस बार बंपर खरीदी हुई. जिनमें बस्तर जिले में 1,58,915, बीजापुर में 63,703,  दंतेवाड़ा में 17,437,  कांकेर में 3,18,793 , कोण्डागांव में 1,53,322, नारायणपुर में 22,794 , सुकमा में 46,291, बिलासपुर में 4,84,119, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 69,356, कोरबा में 1,70,237, मुंगेली में 3,83,622, रायगढ़ में 5,72,898, बालोद जिले में 5,19,469, बेमेतरा जिले में 6,30,616, दुर्ग में 4,17,097, कवर्धा में 4,16,281, बलौदाबाजार में 6,96,431, धमतरी में 4,31,397, गरियाबंद में 3,31,512, रायपुर में 5,09,931, बलरामपुर में 1,93,867, जशपुर में 1,54,181, कोरिया में 1,40,093, सरगुजा में 2,19,967 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 2,50,976 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है.