BREAKING NEWS : राजधानी सहित प्रदेश में रैली व आम सभाओं पर रोक, नहीं होगी स्वच्छता रैली का आयोजन

0
5

रायपुर। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार ने तमाम आयोजनों पर कड़ा पहरा लगा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में मंगलवार से ही Clamp Down के आदेश दिए हैं, जिसके बाद से प्रशासनिक गतिविधियां भी तेज हो गईं हैं। इसी कड़ी में आज एक और आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत 8 जनवरी को निर्धारित स्वचछता रैली भी अब निरस्त कर दी गई है।

विदित है​ कि छत्तीसगढ़ में बीते 6 दिनों से कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। 6 दिन पहले तक प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की जितनी संख्या थी, अब उससे चार से पांच गुना ज्यादा मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं। आलम यह है कि इस बार दूसरी लहर से कहीं ज्यादा वेग से कोरोना का पुराना वैरिएंट लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, जबकि प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान जारी है।

जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश में अब किसी भी प्रकार की रैली, सभा या फिर भीड़ एकत्र होने वाली दूसरी गतिविधियां आयोजित नहीं की जा सकती। सरकार ने बेहद ही स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है कि कोरोना की तीसरी लहर ने प्रदेश में पूरी ताकत से प्रवेश किया है, जिससे लड़ने के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा संसाधन है। लिहाजा खुद को बचाने के साथ ही दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए कोविड—19 प्रोटोकॉल का ख्याल रखना सभी के लिए अनिवार्य है।