बम- बम भोले, भोलेनाथ के भक्तों के लिए खुश खबर, अमरनाथ यात्रा का ऐलान, कश्मीर की वादियों में दो माह तक गूंजेगे जयकारे, कोरोना गाइड़ लाईन का करना होगा पालन

0
6

श्रीनगर/ कश्मीर की वादियों में हिन्दू मुस्लिम एकता का पैगाम देने वाली अमरनाथ यात्रा का एलान हो चुका है। कोरोना गाईड़ लाईन का पालन करते हुए भोलेनाथ के भक्त इस वर्ष उनके दर्शन कर सकेंगे। पिछले साल संर्कमण के अंदेशे के चलते पवित्र अमरनाथ यात्रा में काफी कांटछाट किया गया था। लेकिन इस बार संकट के बादल छॅटते नजर आ रहे हैं। लिहाजा अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तारीख की घोषणा कर दी है। यह इस वर्ष 28 जून से 22 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा चलेगी. यह निर्णय बोर्ड द्वारा आयोजित एक बैठक में लिया गया।

न्यूज टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा इस साल 28 जून से शुरू होगी। जबकि परंपरा के अनुसार 22 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी। अधिकारियों ने बताया कि यहां राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 40वीं बैठक में यह फैसला लिया गया है।जानकारी के मुताबिक 37 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और यस बैंक की 446 चयनित शाखाओं में एक अप्रैल को पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।

पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते कुछ साधुओं ने ही यात्रा की थी जबकि साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से तीन दिन पहले, यानी दो अगस्त को ‘आतंकवाद के खतरे’ के मद्देनजर यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया था। वर्ष 2019 में 3.42 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा में हिमलिंग के दर्शन किये थे।

पिछले साल अमरनाथ यात्रा 2020 को कोरोना वायरस महामारी के चलते रद्द कर दिया गया था। हालांकि पिछले साल अधिकारियों ने कहा था कि यात्रा 21 जुलाई से शुरू होगी और 3 अगस्त तक जारी रहेगी लेकिन बाद में निर्णय वापस ले लिया गया था. हालांकि इस बार भी देश भर के कई राज्यों में मामलों में अचानक वृद्धि के बावजूद, बोर्ड ने कोविड़-19 महामारी संबंधी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए, इस आयोजन को करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़े : “राज दरबारी”, पढ़िए छत्तीसगढ़ के राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारों की खोज परख खबर, व्यंग्यात्मक शैली में, लेखक और वरिष्ठ पत्रकार ‘राज’ की कलम से… (इस कॉलम के लिए संपादक की सहमति आवश्यक नहीं, यह लेखक के निजी विचार है)