Jammu and Kashmir : किश्तवाड़ में ब्लास्ट, 1 व्यक्ति की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

0
12

किश्तवाड़ : Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चतरू इलाके में एक रहस्यमय विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. किश्तवाड़ पुलिस ने जानकारी दी है. विस्फोट की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. किश्तवाड़ पुलिस ने कहा है कि अभी जांच-पड़ताल की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले तीन हफ्ते पूर्व कठुआ के हीरानगर में भी एक विस्फोट हुआ था. भारत-पाक सीमा से करीब चार किलोमीटर पहले बार्डर पुलिस की पोस्ट के पास जंगल क्षेत्र में जोरदार धमाका हुआ था. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज आसपास के चार-पांच गावों के लोगों को सुनाई दी थी. धमाके में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया था. धमाके के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई थी. सीआरपीएफ, पुलिस और एसओजी की टीम ने तलाशी अभियान भी चलाया था.

बता दें कि धमाका स्थल के पास यहां कठुआ बॉर्डर पुलिस की सन्याल पुलिस पोस्ट भी है और वहां से अंतरराष्ट्रीय सीमा मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर है. वहीं बीते 2 अप्रैल को जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बोलवर्ड रोड पर भी एक कार में धमाका हुआ था. इस कार में बुजुर्ग दंपति सवार थे. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में ये धमाका कार के किसी उपकरण की खराबी की वजह से लगता है.