संसद में बिट्टू की गूंज, छत्तीसगढ़ में पंजाब ? देखे वीडियो

0
16

दिल्ली : राजनीति और सत्ता की गोद में वैसे तो कई बिट्टू चर्चा में है। कुछ बिट्टुओं के कारनामे इतने चर्चित है कि ED उनसे पूछताछ में जुटी है। इस बीच दिल्ली से लेकर एक बिट्टू की चर्चा कई सांसदों की जुबान में है। छत्तीसगढ़ के सांसदों के मुँह खोलते ही प्रदेश के एक बिट्टू के कारनामे सहज निकल आते है।

बताते है कि ये बिट्टू भी देश भर में चर्चित हो रहा है। संसद के भीतर और बाहर कई बिट्टुओं की गूंज सुनाई पड़ रही है। आपके प्रदेश में बिट्टू क्या कर रहा है ? जरा पता कीजिए ? कौन है बिट्टू, सत्ताधारी दल के नेताओं से भी आप पूंछ सकते है ? 

वैसे हम चर्चा कर रहे है उस बिट्टू की जो कांग्रेस पार्टी में काफी चर्चित है। पंजाब की अकाली दल की नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद हरसिमरत कौर का संसद में वक्तव्य देश भर में सुना जा रहा है। हरसिमरत कौर ने संसद में सीधे तौर पर प्रदेश की बदहाली के लिए कांग्रेस और आप पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। संसद में उनका वक्तव्य जब उफान पर था तब कार्यवाही के दौरान कई सांसदों ने बिट्टू – बिट्टू का नारा लगाया। 

दरअसल पंजाब के अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने पंजाब की दशा और दिशा से संसद को अवगत कराया है। हरसिमरत कौर की जुबान पर बिट्टू का नाम भी था। लोग पंजाब की हालत से रूबरू हो रहे थे। लेकिन कई लोगो को एहसास हो रहा था कि उनके प्रदेश की हालत भी ऐसी ही है।

यकीन नहीं होता तो, सुने इस वक्तवय को, जो सांसद हरसिमरत कौर ने संसद में दिया है। छत्तीसगढ़ के लोग भी इस वक्तव्य को सुनकर अपने दिलो दिमाग में ऐसी छवि बना रहे है जो उनके अरमानो पर पानी फेरती नजर आ रही है। 

छत्तीसगढ़ के हालात पंजाब से काफी मेल खाते है। भले ही राजनैतिक परिस्थितियां दोनों प्रदेशो की अलग – अलग हो। लेकिन किसानो का हाल एक जैसा है। हमारा प्रदेश जहाँ धान का कटोरा कहलाता है, देश का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य है। वही पंजाब गेहू की पैदावार को लेकर नए रिकॉर्ड बना रहा है। लेकिन दोनों ही राज्यों में नशा आम बीमारी के रूप में सामने आ रहा है।

पंजाब में ड्रग्स, शराब, माइनिंग, भ्रष्टाचार और माफियाराज के आरोप सरकार पर लग रहे है। अमूमन ऐसे ही आरोप छत्तीगढ़ में लोगो की जुबान पर है। कई लोगो को अंदेशा है कि, पंजाब में कही छत्तीसगढ़ तो नहीं ? 

दरअसल संसद में पंजाब की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार और मौजूदा आप पार्टी पर अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने जबरदस्त हमला किया। उन्होंने अपने राज्य के मुख्यमंत्री भगवन सिंह मान पर कई गंभीर आरोप लगाए। वही उनके मदिरा प्रेम के किस्से भी सुनाए। हरसिमरत कौर ने संसद को बताया कि बिट्टू क्या कर रहा है ? जबकि नशे का कारोबार कैसे प्रगति कर रहा है।    

उधर संसद में हरसिमरत कौर के वक्तव्यों के बीच बिट्टू – बिट्टू के नारे भी आप सुन सकते है। क्या आप ऐसे किसी बिट्टू को जानते है। जिसका ज़िक्र संसद में हो रहा है ? जरा गौर से सुनिए, सांसद हरसिमरत कौर के इस वक्तव्य को।

सूत्र बताते है कि छत्तीसगढ़ के कई सांसदों, अधिकारियों और नेताओं ने प्रदेश के ताजा राजनैतिक हालत से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को वाकिफ कराया है। सूत्रों का यह भी दावा है कि छत्तीसगढ़ कैडर के अखिल भारतीय सेवाओं के दागी और आपराधिक छवि वाले अफसरों की जाँच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय गंभीर है। उन्हें उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ कैडर के अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों की कार्यप्रणाली की जाँच CBI को सौंपी जा सकती है। देखे वीडियो