कारनामों से भरा बिहार! घर नहीं मिला तो पेड़ पर टांग दिया स्मार्ट मीटर, भागे-भागे आए जेई, जानें पूरा माजरा

0
29

मुजफ्फरपुर: बिहार में आए दिन अजब-गजब कारनामे होते रहते हैं. अब बिजली विभाग का एक गजब कारनामा सामने आया है, जहां बिजली विभाग ने घर की दीवार की जगह पेड़ पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर टांग दिया. अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है. तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है और लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि पहले तो एक तरफ कुछ उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने के लिए विभाग का महीनों चक्कर लगाना पड़ता है, फिर वो पेड़ पर स्मार्ट मीटर ठोंककर चले जा रहे हैं.

यह पूरा मामला जिले के दामोदरपुर विद्युत सेक्शन के मधुबनी फोरलेन स्थित एक बगीचे का है, जहां बगीचे में एक पेड़ पर स्मार्ट मीटर लगा हुआ है. इसको लेकर बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गई, जिसके बाद जेई भागे-भागे उस बगीचे में पहुंचे. पहले तो पेड़ पर लगे स्मार्ट मीटर को देख वह भी हैरान रह गए. फिर तुरंत पेड़ पर टंगे स्मार्ट मीटर को बदलकर उपभोक्ता के घर पर लगाया गया.

जेई ने यह दावा किया है कि बगीचे के समीप में ही एक घर है, जिसकी दीवार पर करीब छह माह पूर्व स्मार्ट मीटर लगाया गया था. लेकिन उस घर का निर्माण पूरी तरह नहीं हुआ था. घर के मालिक के द्वारा घर का निर्माण कराने को लेकर उपभोक्ता ने दीवार से स्मार्ट मीटर हटाकर पेड़ पर रख दिया था. वहीं इसको लेकर पश्चिमी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता मो. साजिद हुसैन ने बताया कि बगीचे में पेड़ पर लगे स्मार्ट मीटर का मामला आया है और इसके बारे में पता किया है, तो पता चला कि इसमें उपभोक्ता की लापरवाही है. मामला संज्ञान में आने पर पेड़ से मीटर हटवाकर घर की दीवार पर लगाया गया है. साथ ही इसके आगे की रिपोर्ट मांगी गई है.