बड़ी खबर : 3 मई के बाद भी ट्रेनो के पटरी पर दौड़ने और प्लेन के उड़ान भरने के आसार नहीं, ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर ने PMO को भेजी रिपोर्ट, लॉक डाउन… डाउन… डाउन…

0
7

दिल्ली वेब डेस्क / सरकार के अंदरखाने से खबर आ रही है कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की हुई बैठक में लॉक डाउन का दूसरा फेज 3 मई को खत्म होने के बाद भी रेल और हवाई सेवाएं नहीं शुरू करने की सिफारिश की गई है | शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी कहा था कि अभी निजी विमानन कंपनियां हवाई यात्रा के टिकट न बेचें. उनका ये बयान तब आया था जब कुछ विमानन कंपनियों द्वारा 4 मई के आगे के फ्लाइट टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई थी |

इस बैठक से साफ़ हुआ है कि 3 मई से रेल और हवाई यात्रा शुरू होने के आसार नहीं है | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कोविड-19 के लिए बनी GOM की पांचवी बैठक में इन विषयों पर रिपोर्ट तैयार करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजी गई है | सूत्रों के मुताबिक इसमें कहा गया है कि रेल और हवाई सेवाएं 3 मई के बाद शुरू नहीं होंगी | ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में कहा गया है कि इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय की राय और पीएम मोदी द्वारा हालात के आकलन के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा |

ये भी पढ़े : राजस्व अधिकारियो को शराब की बोतल के साथ फोटो- सेल्फी लेना पड़ा महंगा, तस्वीरें वायरल, मध्यप्रदेश सरकार ने किया निलंबित, अब दोस्तों को कोस रहे अफसर 

रिपोर्ट में चिंता जाहिर करते हुए कहा गया है कि ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव नहीं है | रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ऐसी स्थिति में यात्री ट्रेनें शुरू करने के पक्ष में नहीं है | मंत्रियों का मानना है कि रेलगाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन संभव नहीं है | सूत्रों के मुताबिक एअर इंडिया और प्राइवेट एयरलाइंस को तीन मई के बाद भी बुकिंग न करने को कहा गया है |

इससे पहले ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह बात स्पष्ट कर दी है कि अभी तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय हवाई परिचालन खोलने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है | साफ़ है कि भारत में फिलहाल कोई फ्लाइट शुरू नहीं होने वाली है |

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्पष्ट करता है कि अभी तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय परिचालन खोलने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है |