रायपुर / छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का आज निधन हो गया | शुक्रवार दोपहर उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया | 74 वर्षीय अजीत जोगी पहली बार 9 अप्रैल को हार्ट अटैक आया था | आज एक बार फिर उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी | डॉक्टरो के मुताबिक गुरुवार को भी उन्हें अटैक आया था | बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में बहुतायत में पाई जाने वाली गंगा ईमली खाते वक्त उसका बीज उनकी स्वांस नली में फंस गया था | इसके कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें हार्ट अटैक का सामना करना पड़ा और वे अचेत हो गए थे |
जानकारी के मुताबिक इस दौरान उनकी विधायक पत्नी रेणु जोगी ने उन्हें तुरंत कार्डिक मसाज दिया था | इस दौरान उनकी सांसे वापस आ गई थी | उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था | यहां डाक्टरों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की | लेकिन कोमा में चले जाने के कारण उनकी पुनर्वापसी संभव नहीं हो सकी | जोगी अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए है | इसमें पत्नी डॉ. रेणु जोगी , पुत्र अमित जोगी और पुत्र वधु ऋचा जोगी शामिल है |
जानकारी के मुताबिक अजीत जोगी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके गृहनगर मरवाही-पेंड्रा में होगा | लॉकडाउन के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सिमित लोगों को ही अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी | हालांकि पेंड्रा में जोगी समर्थकों के भारी तादाद में जुटने का भी अंदेशा है | दरअसल बड़ी तादाद में लोग उनके अंतिम दर्शन की लालसा लिए शोक मग्न दिखाई दे रहे है | बिलासपुर और कोरबा प्रशासन उनके अंतिम संस्कार को लेकर अलर्ट पर है | जोगी के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राज्यपाल अनुसुईया उइके समेत कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है |