बिग ब्रेकिंग: आईपीएल 2021 का पूरा कार्यक्रम हुआ जारी, 9 अप्रैल को उद्घाटन मैच में आमने-सामने होंगे मुंबई और आरसीबी, कोरोना के चलते बगैर दर्शकों के होगा टूर्नामेंट, बाद में स्थिति के हिसाब से मिल सकती है एंट्री

0
9

स्पोर्ट्स डेस्क / आईपीएल के 14वें सीजन के लिए बीसीसीआई ने रविवार को शेड्यूल की घोषणा कर दी। इसके साथ ही यह भी तय हो गया कि आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही होगा। करीब दो साल बाद देश में आयोजित होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता का चयन किया गया है।

आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत नौ अप्रैल से चेन्नई में होगी, जहां गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स की टीम से होगा। जबकि फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में होगा। यही नहीं टूर्नामेंट के सभी प्ले ऑफ मुकाबले भी इसी मैदान में खेले जाएंगे।

बीसीसीआई की तरफ से जारी मीडिया एडवाइजरी के मुताबिक, लीग स्टेज के दौरान हर टीम चार स्थानों पर मुकाबले खेलेगी। कुल 56 लीग मुकाबलों में चेन्नई, मुंबई कोलकाता और बंगलूरू दस-दस मैचों की मेजबानी करेंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली में आठ मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल 11 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) खेले जाएंगे। दोपहर के मुकाबले 3:30 से शुरू होंगे जबकि शाम के मैच 7:30 से खेले जाएंगे।

बगैर दर्शकों के होगा टूर्नामेंट, बाद में स्थिति के हिसाब से एंट्री मिल सकती है
कोरोना के चलते टूर्नामेंट बायो-बबल में खेला जाएगा। लीग स्टेज के दौरान हर एक टीम तीन बार ही यात्रा करके अपने मैच पूरे कर लेगी। महामारी के चलते शुरुआत में फैंस की स्टेडियम में एंट्री नहीं रहेगी। बाद में यदि स्थिति ठीक रही और सरकार के साथ बोर्ड को ठीक लगा तो फैंस को एंट्री दी जा सकती है।

ये भी पढ़े : 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का महिलाओं को मिलेगा नि:शुल्क क्रिकेट पास, सीएम ने की घोषणा