बड़ा हादसा : घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के चलते खड़े ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

0
6

कन्नौज  /उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के चलते कन्नौज जिले में आज   सुबह सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि सभी मृतक लखनऊ से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे।ये हादसा कन्नौज जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तालग्राम थाना क्षेत्र में हुआ है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, कार सवार सभी लोग लखनऊ से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। कोहरे और लो विजिबिलिटी के चलते आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक में कार पीछ जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही यूपीडा कर्मी व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को मेडिकल कालेज में रखवा दिया है। पुलिस ने बताया कि मरने वाले लोग एक परिवार के हैं। मरने वालों में लखनऊ के बुधडिया थाना काकोरी निवासी ज्ञानेंद्र यादव 32  वर्षीय पुत्र भइयालाल, कलिया खेडा निवासी   सोनू यादव  31  वर्षीय   पुत्र नेमीलाल यादव, प्रमोद यादव 35  वर्षीय  पुत्र जंगी यादव, सतेन्द्र यादव  18  वर्षीय पुत्र गोपी यादव, सूरज 15 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु, मोहित 36  वर्षीय  पुत्र राजकुमार शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे लोगों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद निकलवाया और मेडिकल में पहुंचा दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कन्नौज हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है। वरिष्ठ अफसरों को सीएम ने पीड़ितों को हरसंभव मदद के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़े : बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया चाइल्ड पोर्न वीडियो , मर्डर के मामले में काट रहा उम्रकैद की सजा