रिपोर्टर-रफीक खांन
सुकमा – छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कुछ जिलों में चले आजाद भारत के सबसे बड़े जन अभियान सलवा जुडूम के समय एर्राबोर में हूई । बड़े नक्सली हमले अग्निकांड में जान गँवाए परिवारों को भूपेश सरकार बड़ी राहत देने की घोषणा की है । कोंटा विधानसभा के विधायक मंत्री छत्तीसगढ़ शासन कवासी लखमा के प्रयास से कैबिनेट में इसकी मंजूरी मिल गई है ।
बितें दिनों लिए गये इस महत्वपूर्ण फैसले को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने एर्राबोर के अपने करीबी कार्यकर्ता जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष वहीदुल्ला खांन के साथ हालचाल जानते हुए इसकी जानकारी दी ।
ज्ञात हो कि नक्सलियों के विरोध खड़े हूए । एक बड़े जन अभियान सलवा जुडूम के समय एर्राबोर में वहां की मूल बस्तियों सहित राहत शिविर बेस कैम्प को निशाना बनाते हूए । सोलह जुलाई दो हजार छः के मध्य रात नक्सलियों द्वारा हमला करते हुए आग लगा दी थी। जिसमें मौके पर और इलाज के दौरान कुल मिला कर सैंतीस लोगों की जान चली गई थी । और सैकड़ों मकान आग के हवाले कर दिए गये थे। जिसमें जल कर जान देने वालों की भी कुछ संख्या थी। वहीं सैकड़ों मवेशिया भी जल गये थे । यह अग्निकांड पुरे देश सहित विदेश तक के लोगों को झकझोर कर दिया था । और मिडिया में भी कई दिनों तक बड़ी खबर के रूप में भी प्रकाशित होती रही तथा हर किसी ने इसे कड़े शब्दों में निंदा भी की थी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री कवासी लखमा को एर्राबोर वासीयों तथा जान गँवाए परिवार जन ने इस सार्थक सोच तथा विशेष राहत पैकेज को लेकर धन्यवाद ज्ञापित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।