Site icon News Today Chhattisgarh

त्रिपुष्कर योग में प्रारंभ हुआ भाद्रपद मास, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से गणेश चतुर्थी तक देखें प्रमुख व्रत-त्योहार की लिस्ट

Bhadrapada Month 2024: भाद्रपद महीना त्रिपुष्कर योग में मंगलवार से शुरु हुआ। पहले दिन कजलिया पर्व मनाया गया। भाद्रपद महीने का खास महत्व है। इस महीने भगवान श्रीकृष्ण और श्रीगणेशजी को समर्पित होता है। बताया जा रहा है कि भाद्रपद का महीना 20 अगस्त से 18 सितंबर तक चलेगा।

हिंदू धर्म में भाद्रपद माह का बहुत ही खास महत्व है। भाद्रपद महीने को भादो मास के नाम से भी जाना जाता है। ये पूरा महीना कृष्ण की भक्ति को समर्पित होता है। भाद्रपद मास में हिंदू धर्म के अनेक बड़े व्रत-त्योहार पड़ते हैं। इस माह में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, कजरी तीज, हरतालिका तीज, गणेशोत्सव, अजा एकादशी, ऋषि पंचमी जैसे त्योहार पड़ते हैं।

लड्डू गोपाल की स्थापना होती है
भाद्रपद में घर पर लड्डू गोपाल की स्थापना की जाती है। इस महीने में कृष्ण की पूजा करने से साधक को धन की प्राप्ति होती है और परिवार में सुख, समृद्धि आती है। भाद्रपद महीने में गणेश चतुर्थी पर दस दिनों का गणेशोत्सव भी मनाया जाता है।भाद्रपद मास, चातुर्मास के चार पवित्र माहों का दूसरा माह है जो धार्मिक तथा व्यावहारिक नजरिए से जीवनशैली में संयम और अनुशासन को अपनाना दर्शाता है।

भाद्रपद माह के व्रत-त्योहार

Exit mobile version