भारतीय रेलवे में नौकरी करने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. रेलवे में नौकरी पाने के लिए हमारे देश के कई सारे युवा दिन-रात मेहनत करते रहते हैं. वो बेसब्री के साथ रेलवे की ओर से नौकरी के लिए निकाले जाने वाले नोटिफिकेशन का इंतजार करते हैं.
पूर्वी रेलवे ने 2972 अपरेंटिस पदों पर भर्तियां निकाली है. विभिन्न डिवीजन के तहत नौकरियों को बांटा गया है. इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. जबकि अन्य पदों के लिए 8वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य है.
नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको ऑफिशियल नोटिफिकेशन के पास ऑनलाइन ऐप्लीकेशन का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा. यहा एक नया पेज खुलेगा. मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा. अब सर्टिफिकेट और सिग्नेचर को अपलोड करना होगा.
बिना एग्जाम मिलेगी नौकरी
इस जॉब को पाने के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई एग्जाम नहीं देना होगा. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. पूर्वी रेलवे के तहत चयन किए गए उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप मानदंडों के अनुसार मासिक वजीफा का भुगतान किया जाएगा. अगर आप भी रेलवे में नौकरी तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है.