रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज खेलने से पहले इस टीम के खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई सामने , स्वास्थ्य विभाग ने लिया था कोरोना सैंपल , 5 मार्च को इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच रायपुर के शहीद वीरनारायण स्टेडियम में खेला जाएगा पहला मैच

0
5

छत्तीसगढ़। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने रायपुर पहुंचे क्रिकेट खिलाड़ी एवं टीम सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट आ गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका टीम के 15 प्लेयर की रिपोर्ट निगेटिव आई है इन सभी खिलाड़ियों का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचते ही कोरोना सैंपल लिया गया थाबता दें कि ये सभी खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने रायपुर पहुंचे हैं। पांच मार्च से भारत का पहला मैच बांग्लादेश के साथ होगा।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उपुल थरंगा, चमारा सिलवा, चिंथका जयसिंघे, थिरन थुशारा मिरांडु, धम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ, कौशल्या वीरत्ने, तिलकरत्न दिलशान, अजंता मेंडिस, नुवान कुलसेकरा, रसल अर्नोल्ड, फरवीज महरूफ, सनथ जयसूर्या, दुलंजना हेथिथरिगे और शलिथ मलिंडा का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई गई।

इंडिया लिजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गज खिलाड़ी आज देर शाम तक रायपुर पहुंच जाएंगे। सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह शाम 7.45 बजे की उड़ान से रायपुर पहुंचेंगे। प्रज्ञान ओझा और नोएल डेविड रात 8.35 बजे बजे की उड़ान से आएंगे। वहीं मनप्रीत गोनी और वीरेंदर सहवाग रात 8.45 बजे की उड़ान से रायपुर पहुंच जाएंगे। इंडिया लिजेंड्स के इरफान पठान दो दिन पहले ही रायपुर पहुंच गए थे।

अभी तक इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंडिया लिजेंड्स के कई खिलाड़ी रायपुर पहुंच चुके हैं। होटल के कमरों में जाने से पहले सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ है। अभी तक किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।

सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 से 21 मार्च तक टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। पांच मार्च को सीरीज का पहला मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। 17 मार्च को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल और 19 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल होगा। सीरीज का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाना है।

दिग्गज क्रिकेटर्स दिखाऐंगे अपना जौहर

इस टूर्नामेंट में छह देशों इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका,श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और मेजबान भारत की टीमें भाग लेंगी। इस टूर्नामेंट में सर्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के साथ वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान, जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन और खालिद महमूद जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स अपना जौहर दिखाने वाले हैं।