हो जाये सतर्क, कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए नया खतरा बनकर उभरा डेंगू और मलेरिया, डॉक्टरों ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों को चेताया

0
7

दिल्ली / कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद भी उन्हें कोरोना के दोबारा होने का खतरा मंडराते रहता है | बंगलुरु के फॉर्टिस अस्पताल में 27 वर्षीय एक महिला दोबारा भर्ती हुई है, उसने कोरोना का रिइन्फेक्शन देखा गया | विशेषज्ञ डॉक्टर इस मामले की जाँच में जुटे है | इस बीच दिल्ली के कई अस्पतालों में डॉक्टरों ने कोरोना के कुछ ऐसे मामले भी देखे हैं, जिनमें मलेरिया या डेंगू के लक्षण भी दिखाई दिए है। डॉक्टरों का मानना है कि यह चिंता का विषय हो सकता है क्योंकि मरीजों में दो बीमारी एक साथ ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती हैं। दरअसल दिल्ली में अब उस मौसम का प्रवेश हो रहा है, जिस समय मच्छरों से बीमारी तेजी से फैलती हैं।

हाल ही में दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में एक मलेरिया का मरीज मिला, जिसमें कोविड-19 और डेंगू दोनों के लक्षण पाए गए थे। अस्पताल के वरिष्ठ कंसेल्टेटिंग फुफ्फुसीय रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश चावला के मुताबिक डेंगू और मलेरिया एक साथ उन जगहों पर होते हैं, जहां मच्छर प्रजनन करते हैं। डॉ चावला का कहना है कि मौजूदा प्रोटोकॉल्स की वजह से मरीज का कोविड-19 टेस्ट करना पड़ा, जिसमें उसके कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में पता चला। डॉक्टर ने बताया कि कम उम्र होने के बाद भी मरीज की मौत हो गई।

ऐसा ही एक मामला लोकनायक अस्पताल में आया था। इस मामले में डॉक्टर ने पाया कि 14 साल के कोविड-19 से पीड़ित मरीज की प्लेटलेट्स गिर गई हैं। अस्पताल के मेडिकल निदेशक डॉ सुरेश कुमार का कहना है कि हमने मरीज का डेंगू का टेस्ट किया, वो पॉजिटिव आया। इससे हमने उस मरीज का डेंगू का भी इलाज किया, हालांकि उसकी स्थिति ज्यादा नहीं बिगड़ी और दस दिन बाद उसे छुट्टी दे दी गई। अब वह मरीज पूरी तरह से ठीक है |

सामान्य तौर पर डेंगू के मामले जुलाई में शुरू होते हैं, अक्तूबर में इन मामलों में तेजी आती है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक साल 2015 में 15,867 मरीजों को डेंगू हुआ था, जिसमें 60 मरीजों की मौत हो गई थी। जबकि साल 2019 में डेंगू के मामलों में गिरावट दिखी और पिछले साल केवल 2,036 मामले सामने आए और दो मरीजों ने अपनी जान गंवाई। डॉक्टरों की दलील है कि दिल्ली की तर्ज पर देश के दूसरे राज्यों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों में डेंगू – मलेरिया के कीटाणु मिलने की संभावना है |